अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय । आईपीएल खिलाड़ी अर्शदीप सिंह कोन हैं । Arshdeep singh lifestyle । Arshdeep Singh biography in hindi । Age,education,famaly, cricket careear and records all infermison ।
Arshdeep singh biography in hindi : अर्शदीप सिंह पंजाब राज्य के एक स्टेट स्तर पर क्रिकेट मैच खेले जाने वाले खिलाड़ी है। इन्होंने IPL में अपना पहला कदम 16 अप्रैल 2019 को रखा उस समय ये जिस टीम की तरफ से खेले थे वो पंजाब की kings eleven टीम थी ।
आप को बता दे की अर्शदीप सिंह बाएं हाथ से बोलिंग करने वाले खिलाड़ी हैं , जिन्होंने एक ही मैच में 5 विकेट लिए थे ,जिस के लिए पुरुस्कृत भी किया गया था ।
अर्शदीप सिंह ने बहुत कम उम्र में ही क्रिकेट की फील्ड में अपना अव्वल दर्जा बना लिया है ,इन्होंने कुकम ही मैच खेले हैं मगर अपनी काबिलियत से ऑडियंस का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया हैं ।
इन दिनों arshdeep singh की गेंदबाजी काफी चर्चा में है ,अगर ये इसी तरह टिके रहे तो ये आने वाले दिनों में काफी सारे नए रिकॉर्ड बना सकते है इसमें कोई ताज्जुब की बात नहीं है
आज हम आप को अर्शदीप सिंह के बारे में या यूं कहें की उनका पूरा जीवन परिचय , उनके जन्म से लेकर अभी तक के सफर के बारे में विस्तार से आप को बताने जा रहे है । तो कृपया ब्लॉग पर बने रहें–:
Arshdeep Singh Biography in Hindi 2022 । अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय:
अर्शदीप सिंह एक भारतीय क्रिकेटर हैं , जिन्होंने पंजाब की टीम तरफ से अपनी क्रिकेट पारी खेलने की शुरुआत की , जिस के कारण इनका चयन रणजीत ट्रॉफी में भी ही गया ,और देखते देखते ये आईपीएल में भी ये अपनी करामात दिखाने लगे हैं ।
अर्शदीप सिंह का क्रिकेट करियर :
- 1.अर्शदीप सिंह को सन 2018 में पंजाब की kings eleven टीम ने 2019 में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में होने वाली नीलामी के लिए खरीदा था .
- 2.16 अप्रैल 2019 में अर्शदीप सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब की kings eleven टीम की तरफ से 20–20 मैच में हिस्सा लेकर अपने क्रिकेट श्रृंखला की शुरुआत की .
- 3. जिस के इनके द्वारा किए गए अच्छे प्रदर्शन के लिए ,इनकी टीम और दर्शकों द्वारा इनकी काफी प्रशंसा भी की गई ,और साथ ही इनकी गड़ना इनकी टीम के दूसरे नंबर पर अच्छे गेंद बाजों में होने लगी ।
- 4. इनके अच्छे प्रदर्शन की वजह से इनको भारतीय टीम में अंतरराष्ट्रीय T 20 match के लिए भी चुना गया ।
अर्शदीप सिंह के परिवार में उनके अलावा और कौन कौन हैं?
- क्रिकेट के दीवाने इस बात को जानने के लिए भी काफी उत्सुक होंगे की अर्शदीप के परिवार में उनके साथ और कौन कौन रहता है ,तो आप को यही जानकारी मैं आज विस्तार से अपने आर्टिकल में देने जा रहा हूं , कृपया ब्लॉग पर बने रहें –:
- अर्शदीप सिंह के फैमली मेंबर–:
- पिता –: दर्शन सिंह
- माता –: बलजीत कौर
- भाई –: आकाशदीप सिंह
- बहन –: गुरलीन कौर (जो की उम्र में उनसे बड़ी हैं )
- मैरेज स्टेटस –: अभी नहीं
अर्शदीप सिंह का जन्म कहा हुआ था ?
अर्शदीप सिंह का जन्म मध्य प्रदेश के गुना शहर में 5 फरवरी सन 1999 में हुआ था ,वर्तमान में उनकी उम्र लगभग 22 साल की है ,बाकी की इनसे जुड़ी हुइ सारी जानकारी हम नीचे आप को क्रमशः बताने जा रहे हैं । कृपया ध्यान से पढ़ें –:
- नाम : अर्शदीप सिंह
- पिता : दर्शन सिंह
- माता : बलजीत कौर
- Date of birth : 5 फरवरी सन 1999
- Place of birth : मध्यप्रदेश ( गुना शहर )
- Nationality ( नागरिकता) : Indian (भारतीय)
- पैतृक स्थान : चंडीगढ़ ( पंजाब )
- Age : 22 साल
- Religion( धर्म): सिक्ख
- Profession( पेशा ): इंडियन क्रिकेटर
- टीम मेंबर : पंजाब
- भूमिका : गेंदबाज
- शिक्षा : ग्रेजुएट
- शुरुआती शिक्षा : गुरु नानक पब्लिक स्कूल चडीगढ़ ( पंजाब )
अर्शदीप सिंह का जन्म मध्यप्रदेश के गुना शहर में 5 फरवरी 1999 को हुआ था , इनके पिता जी ( दर्शन सिंह) जो की उस समय डीसीएम में मुख्य सुरक्षा अधिकारी के रूप में तैनात थे
अर्शदीप सिंह परिवार के सब से छोटे बेटे हैं इनसे बड़े एक इनके भाई है ( आकाशदीप सिंह) जो की कनाडा में जॉन करते हैं, दूसरा इनकी एक बड़ी बहन भी हैं ( गुरलीन कौर ) हैं जो की हाउस वाइफ हैं ।
जानकारी के अनुसार बताया जाता है की अर्शदीप सिंह बचपन से क्रिकेट को बहुत पसंद किया करते थे ,जब वे 12 साल के थे तभी से उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था ।
उनके परिवार वालों ने भी उनका क्रिकेट के प्रति अच्छा रुझान देख कर उनका स्पोर्ट भी किया , और शायद यही वजह है की आज वो एक अच्छे प्लेयर के रूप में देखे जाते हैं ।
उन्होंने पंजाब की kings eleven टीम जिस पर हिंदी पिक्चर की हिरोइन प्रीति जिंटा का मालिकाना हक है उससे अपने करियर की शुरुआत की थी।।
क्रिकेट के प्रति उनकी रुचि और मेहनत ही है जो की उन्होंने 20 लाख रुपए से लेकर आज तक में 3.50 करोड़ सैलरी का सफर मात्रा 3 ही साल में पूरा कर लिया । और देखा जाए तो ये कोई छोटी बात नही है ।
अर्शदीप सिंह का क्रिकेट का सफर :
किसी भी फील्ड में अपना करियर बनाने में किस जुनून के साथ मेहनत करनी पड़ती है इस बात का उदाहरण हम क्रिकेटर ( अर्शदीप सिंह) से ले सकते हैं।
आज कल की युवा पीढ़ी को भी (अर्शदीप सिंह) जैसे होनहार लोगो को अपना आइडल माना कर अपना भविष्य बनाना चाहिए और अपने माता पिता का नाम रोशन करना चाहिए।
अर्शदीप सिंह आज जिस शिखर पर हैं वहां तक उन्हें पहुंचने के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की है आज हम आप को इसी बारे में बताने वाले हैं । क्यों की कामयाब इंसान को तो सभी जानते हैं , पर कामयाब होने की वजह पर कोई ध्यान नहीं देते ।
आप को पता होना चाहिए की अर्शदीप खरड़ से चंडीगढ़ जहां की उनकी क्रिकेट एकेडमी थी ,वहां तक जाने के लिए रोज साइकिल का सफर तय करता था ,
अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह जो की DCM में अच्छे पद पर नियुक्त हैं , और उनकी माता जी दर्शन कौर एक साधारण गृहणी हैं,अर्शदीप सिंह चंडीगढ़ के SD कॉलेज में वर्तमान में BA first year में पढ़ रहे है।
तो दोस्तो ये थी क्रिकेटर अर्शदीप सिंह के बारे में विस्तार भारी जानकारी ,आशा करता हूं की आप को पसंद आई होगी , अगर आप को ये आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया इस फॉलो और शेयर जरूर करें , और हमे कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने सुझाव अवश्य दें ।
पीएम शादी शगुन योजना | Click here |
पोस्ट ऑफिस न्यू स्कीम 2022 | Click here |
आयुष्मान भारत गोल्डन योजना 2022 | Click here |
पीएम सोलर पैनल योजना 2022 | Click here |
EPFO pension News Today in Hindi 2022 | Click here |
Android Device Manager kya hai or iska upyog ham kaise karen ? | Click here |
When and under what circumstances was Labor Day established? | Click here |
PM SVANidhi scheme in hindi | Click here |
RBI issued new guideline regarding credit card in Hindi | Click here |
What is GOOGLE PAY CREDIT CARD In Hindi | Click here |
अर्शदीप सिंह कौन है?
अर्शदीप सिंह एक भारतीय क्रिकेटर हैं ,जिन्होंने अपनी क्रिकेट खेलने की शुरुआत पंजाब के kings eleven team के साथ खेल कर शुरू की ,ये एक बाएं हाथ के गेंद बाज हैं ।
आईपीएल में अर्शदीप सिंह की टीम कौन सी है?
अर्शदीप सिंह एक भारतीय क्रिकेटर हैं ,जिन्होंने अपनी क्रिकेट खेलने की शुरुआत पंजाब के kings eleven team के साथ खेल कर शुरू की ,ये एक बाएं हाथ के गेंद बाज हैं,और इन्होंने आईपीएल( पंजाब किंग्स) में भी खेलकर अपना नाम बनाया ।
अर्शदीप सिंह का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
अर्शदीप सिंह का जन्म मध्यप्रदेश के गुना शहर में 5 फरवरी सन 1999 को हुआ था ।
अर्शदीप सिंह की उम्र कितनी है?
वर्तमान में अर्शदीप सिंह की उम्र 22 साल है