आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम सीप सब के बीच एक बहुत ही बढ़िया जानकारी लेकर हाजिर हुए जिस का नाम है–: Labour Card Registration 2022 ।
श्रमिक रजिस्ट्रेशन योजना : के तहत अब देश के सभी मजदूरों को लाभ होगा , अगर मजदूर इस कार्ड कोंबनवा लेता है तो उसे बहुत उन सभी सरकारी योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा ,जिनसे वह हमेशा ही वंचित रह जाता है ।
श्रमिक पंजीकरण कैसे करें : यह योजना केंद्र सरकार के तहत आती है , इस के लिए इस योजना का लाभ किसी भी राज्य का मजदूर ले सकता है , चाहे वह किसी भी कास्ट का हो ,इस से कोई फर्क नहीं पड़ता ,बशर्ते उस के पास यह LABOUR CARD होना आवश्यक है ।
LABOUR CARD: यदि आप के पास यह कार्ड है तो चाहे आप किसी भी राज्य के निवासी हो वहां की सरकार आप को आर्थिक रूप से कई प्रकार की सहायता मुहैया कराती है, लेकिन इन सब सुधाओं का लाभ आप को तभी मिलेगा की जब आप श्रमिक पंजीकरण करवा चुके हों ।
श्रमिक पंजीकरण कैसे करें : LABOUR CARD
रजिस्ट्रेशन के लिए आप को कहां जाना है ,कैसे करना है , और श्रमिक पंजीकरण के लिए आप पात्र हैं भी या नहीं इन सभी चीजों की जानकारी आप को आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं बताने जा रहा हूं , तो आप से यही विनंती है की आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े, और समझें तो आइए जानते हैं की –: मजदूर ऑनलाइन श्रमिक रजिस्ट्रेशन कैसे करें ।
इसमें आवेदन करने की पात्रता क्या है ?
- मजदूर ऑनलाइन श्रमिक रजिस्ट्रेशन: के लिए सरकार द्वारा कुछ guideline बनाई गई जिनसे आप को होकर गुजरना होगा वह guideline क्या है? आइए जानते हैं–:
- 1. आयु सीमा –: यदि आप की आयु 18 वर्ष से ऊपर है और 55 वर्ष के अंदर है तभी आप इस योजना के पत्र माने जायेंगे ,और इस योजना का लाभ उठा पाएंगे ।
- 2. गरीबी रेखा में हों –: देश का मजदूर जो होता हैं वह तो गरीब ही होता है , आखिर तभी तो वो मजदूरी करता है , यदि आप गरीब समुदाय में आते हैं तो आप को इस योजना का लाभ मिल सकता है ।
- 3. मजदूरी की अवधि –: जिस व्यक्ति ने 12 महीने में कम से कम 3 महीने मजदूरी की है मजदूर के रूप में उसे ही मजदूर माना जायेगा और इस योजना का लाभ भी दिया जायेगा ।
- 4. निजी पहचान –: जिन मजदूरों को इस योजना का लाभ उठाना है ,उनके पास पहचान के रूप में उनका अपना आधार कार्ड होना अति आवश्यक है , तभी उनको इस योजना से जोड़ा जायेगा ,अन्यथा वे इस योजना से वंचित रह जायेंगे ।
आशा है की आप सरकार द्वारा निर्धरित नियमों को अच्छे से पढ़ कर समझ गए होंगे ।
श्रमिक पंजीकरण की श्रेणी में आने वाले मजदूर:
सरकार द्वारा बनाई गई इस योजना कुछ गिने चुने लोग ही आते हैं ,जिन्हे श्रमिक श्रेणी में रखा गया है ,और वो कौन हैं ये आज हम आप को बताने जा रहे हैं , नीचे क्रमशः पढ़ें –:
श्रमिक सूची में आने वाले लोग –:
- मिस्त्री ( घर बनाने वाले )
- . लोहार
- .प्लंबर
- . मोची
- . बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन में काम करने वाले लोग
- . कारपेंटर
- . पुताई करने वाले
- . इलेक्ट्रिक का काम करने वाले
- . पल्ले दारी करने वाले
- . सड़क निर्माण में काम करने वाले
- इत्यादि ऐसे सभी मजदूरी करने वाले लोग श्रमिक श्रेणी में आते हैं।
Highlight श्रमिक पंजीकरण से जुड़े कुछ तथ्य
योजना का नाम–: | श्रमिक पंजीकरण 2022 |
अंतर्गत राज्य –: | सभी राज्य |
लाभार्थी –: | सही मजदूर वर्ग के लोग ( ऊपर हम बताया है |
लक्ष्य –: | सभी मजदूरों को जितना हो सके सरकार द्वारा उचित सहायता मिल सके |
आवेदन –: | Online और offline दोनो तरीके से कर सकते हैं |
वेबसाइट –: | सभी राज्यों की सरकारें इस योजना के लिए अपनी अलग अलग वेबसाइट पोर्टल लॉन्च कर चुकी हैं |
ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: के लिए सभी राज्य अपनी अलग वेबसाइट पोर्टल चालू किए हुए हैं , जिस के मजदूर जिस राज्य के अंतर्गत आता है उस राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं ।
राज्यों के श्रमिक रजिस्ट्रेशन की ऑफिशियल वेबसाइट:
राजस्थान –: | Click hear |
पंजाब –: | Click hear |
हरियाणा –: | Click hear |
अरुणाचल प्रदेश –: | Click hear |
उत्तर प्रदेश –: | Click hear |
बिहार –: | Click hear |
दिल्ली–: | Click hear |
सिक्किम–: | Click hear |
गोवा –: | Click hear |
ओडिशा –: | Click hear |
लक्ष्यद्वीप –: | Click hear |
पश्चिम बंगाल –: | click hear |
कर्नाटक –: | Click hear |
हिमाचल प्रदेश –: | Click hear |
त्रिपुरा –: | Click hear |
मणिपुर –: | Click hear |
गुजरात –: | Click hear |
मध्य्प्रदेश –: | Click hear |
आंध्र प्रदेश –: | Click hear |
झारखंड –: | Click hear |
तमिलनाडु–: | Click hear |
महाराष्ट्र –: | Click hear |
केरल –: | Click hear |
तो ये तो थीं हर राज्य की अलग अलग वेबसाइट जहा से आप अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं , मैं उत्तर प्रदेश से विलोंग करता हूं , इस लिए में आज आप को मैं उत्तरप्रदेश की ऑफिशियल साइट से online श्रमिक पंजीकरण कैसे करना है उस बारे में बताने जा रहा हूं ।
कृपया ध्यान दें –:
- १. श्रमिक को सब से पहले उत्तर प्रदेश की श्रम विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट(upbocw.in)पर जाना होगा
- २.आप के क्लिक करते ही आप के सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा
- ३. आप के सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होकर आ जाता है
- इस में आप को श्रमिक वाले ऑप्शन में जाना ऊपर से 2 no पे श्रमिक पंजीयन पर जा कर क्लिक कर देना है ।
- ४. आप के क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन हो जाता है जो की देखने में ऐसे दिखता है
- जिस में आप को 4 खाली कॉलम भरने होंगे जैसे की –:
- 1. आधार कार्ड नंबर –: यहां पर आप को अपना आधार नंबर भरना है
- 2.जनपद –: यहां पर आप को अपना जिले का नाम डालना है
- 3 . मोबाइल नंबर –: यहां पर आप को अपना आधार से लिंक हुआ मोबाइल नंबर डालना है ,और बगल में ओटीपी भेजें पर क्लिक करें
- 4. ओटीपी –: आप जब मोबाइल no. भर देंगे तो आप के मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, उस ओटीपी को यह पर भरना है ,और सबमिट पर क्लिक कर देना है ।
- 5 . आप के क्लिक करते कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाता है जो की इस प्रकार से दिखता है
- जिस में साफ साफ लिखा होता है की आप का रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक हो गया है ,और आप का user I’d और पासवर्ड आप के मोबाइल नंबर पर भेज दिया जायेगा । और go to login के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
- 6. आप के क्लिक करते ही कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाता हैं जो की देखने में इस प्रकार है
- बस आप को यहां पर अपना यूजर नेम और पासवर्ड डाल कर लोगों के बटन पर क्लिक कर देना है ।
- 7. आप के क्लिक करते ही एक पेज ओपन हो जाता है श्रमिक पोर्टल का
- आप को बाईं तरफ एक श्रमिक पंजीयन का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक कर देना है क्लिक करे ही आप तीन ऑप्शन दिखाई देने लगेंगे
- 1. पंजीकरण फार्म
- 2. श्रमिक का अंशदान
- 3. पंजीयन का सर्टिफिकेट
- इस में से आप को पहले वाले ऑप्शन ( पंजीकरण फार्म) पर क्लिक कर देना है आप के क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन हो जाता हैं
- 8. पंजीकरण फार्म: आप के सामने कुछ इस तरह का पेज आ जाता है
- जिसे आप को ध्यान से पढ़ना है और जो जो जनकारीबाप से मांगी जाए उसे सावधानी पूर्वक आप को भरना है आप सब कुछ भर देंगे तो ऊपर साइड में आप से पेमेंट हर के लिए बोला जाता है जिस में 3 ऑप्शन दिए गए हैं , जी हा श्रमिक पंजीकरण के लिए वार्षिक के हिसाब से आप से छोटी सी फीस ली जाती है कुछ इस प्रकार से –:
- 1. एक वर्ष के लिए –: 20 रुपए
- 2. दो वर्ष के लिए –: 40 रुपए
- 3. और तीन वर्ष के लिए –: 60 रुपए
- आप अपने हिसाब से इसमें से कोई एक विकल्प चुन सकते हैं
- फार्म में मैगी गई सभी जानकारी भर देने के बाद आप को नीचे आकर सबमिट एंड पे के बटन पर क्लिक कर देना है ,
आप के क्लिक करते ही आप के सामने पेमेंट पे करने का ऑप्शन आ जाता है ,जहां पर आप को पेमेंट करना है ,आप के पेमेंट करते ही एक पेज ओपन हो जायेगा
आप का पंजीकरण सफलता पूर्वक हो गया है ।
श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
आगर आप का श्रमिक कार्ड सत्यपित हो गया है तभी आप अपना श्रमिक कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे अन्यथा नहीं ,इस बात का आप को ध्यान रखना होगा , अब आइए डाउनलोड करने की प्रक्रिया को जान लेते हैं –:
- 1. ई–श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप को सब से पहले श्रम विभाग के पोर्टल पर जाना होगा
- 2. वहां पर आप को 3 प्रकार के विकल्प मिल जाते है जैसे की –:
- 1. पंजीकरण फार्म
- 2. श्रमिक का अंशदान
- 3. पंजीयन का सर्टिफिकेट
- आप को पंजीयन का सर्टिफिकेट के विकल्प पर क्लिक कर देना है , आप के क्लिक करते ही आप के सामने सारा डिटेल आ जाता है और बगल में एक डाउनलोड का बटन भी दिखाई देने लगता है ,आप को डाउनलोड पर क्लिक कर देना है , और आप का ई–श्रम कार्ड डाउनलोड हो जाएगा ।
आशा करता हूं की आप को ये जानकारी अच्छी लगी होगी ,तो कृपया इसे शेयर करना ना भूलें , इस आर्टिकल से संबंधित आप का कोई सवाल है तो हमें कॉमेंट करें , हम उत्तर देने का प्रयास करेंगे
।। धन्यवाद ।।