महिला क्रिकेट में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया है. टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत की. इस दौरान स्मृति मंधाना ने खतरनाक बैटिंग करते हुए नाबाद अर्धशतक जड़ा.
भारत की महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 99 रनों पर ऑल आउट कर दिया है. बारिश की वजह से इस मैच के ओवरों को 20 से घटाकर 18 कर दिया गया था. भारत को जीत के लिए 100 रन बनाने होंगे.
स्क्वैश में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को हरा दिया है. भारतीय खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने 3-1 से जीत दर्ज की. उन्होंने न्यूजीलैंड की कैट्ल्यान वॉट्स को हराया.
भारतीय मेन्स टेबल टेनिस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 3-0 से हरा दिया. टीम इंडिया ने क्वार्टरफाइनल में जीत दर्ज करने के बाद सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
भारत की निकहत जरीन ने बॉक्सिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की. निकहत ने विमेन्स के लाइट फ्लाई वर्ग में हेलेना को हराया.
लॉन बॉल्स में भारत की तानिया चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉर्थन आयरलैंड की शउना ओ नेल को 21-12 से हरा दिया. विमेन्स सिंगल्स के इस मुकाबले में टीम इंडिया ने राउंड 5 में शानदार जीत दर्ज की है.
भारत के लिए वेटलिफ्टिंग में लालरिनुंगा जेरेमी मेन्स 67 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने स्नैच किलोग्राम में 140 किलोग्राम वेट लिफ्ट करके रिकॉर्ड बना दिया है. जबकि स्नैच एंड जर्क में 165 किलोग्राम वजन उठाया है.