इलेक्ट्रिक वेहिकल की बड़ी कंपनी Hero Electric जल्द ही अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडिया में लांच करेगी.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Hero Optima CX होगा जो 2 वैरिएंट्स- CX और CX ER में लांच होगा.
Hero Optima CX में कंपनी एक ही बैटरी पैक देगी जबकि Hero Optima CX ER में डुअल बैटरी पैक होगा.
Optima CX इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने में Hero Optima HX जैसा ही होगा लेकिन ये नया स्कूटर Optima HX से 25% ज्यादा पावरफुल होगा.
इस स्कूटर का मोटर Optima HX से 10% ज्यादा बेहतर भी होगा. इससे Optima CX स्कूटर की टॉप स्पीड Optima HX से ज्यादा होगी.
Hero Optima CX इलेक्ट्रिक स्कूटर में 52.2 V/30 Ah का लिथियम फेर्रो फॉस्फेट बैटरी पैक होगा.
नए स्कूटर के बेसिक वर्शन CX में एक बैटरी पैक होगा जिससे ये स्कूटर एक चार्ज में 82 km तक जा पाएगा.
CX ER वर्शन एक चार्ज में 140 km की दूरी तय कर पाएगा. इन दोनों स्कूटर की टॉप स्पीड 45 kmph के लगभग हो सकती है.
CX और CX ER की बैटरी 4-5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाएगी. Optima CX ER में डुअल चार्जिंग सेटअप होने की उम्मीद है.
Optima CX और CX ER इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 कलर्स- ब्लू, ग्रे और वाइट में उपलब्ध होंगे.
Optima CX ER इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन 82 kg है जबकि CX ER का वजन 93 kg है.
Hero Electric के ऑफिसियल वेबसाइट पर Optima CX की कीमत 62,190 Rs (एक्स शोरूम-दिल्ली) है.